कंप्यूटर में सेव किये हुए Wi-Fi के पासवर्ड को कैसे जानें
कई बार लॉग इन करने के बाद भी अगर आपको अपने Wi-Fi राऊटर का पासवर्ड याद नहीं आ रहा है तो उसके लिए कुछ आसान ट्रिक्स का इस्तमाल किया जा सकता है आपके Wi-Fi राऊटर में जो भी पासवर्ड दिया हुआ है वो कुछ स्टेप्स फोलो करके वापस देखा जा सकता है| पासवर्ड नार्मल फोर्मेट में दिखेगा जिसे उसर्स पढ़ सकें अपना Wi-Fi पासवर्ड देखने के लिए फ़ॉलो करें ये स्टेप्स-
· Users अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के कंट्रोल पैनल में जायें
· Start > Control
Panel > Network and Sharing Center
· नेटवर्क एंड शेअरिंग सेंटर पर सभी वायरलेस और वायर्ड नेटवर्क्स की लिस्ट दी होती है जिनके जरिये सिस्टम में इन्टरनेट एक्सेस किया जाता है|
अगर आप windows 8 का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ‘’windows
key + c’’
इस शॉर्टकट को एकसाथ क्लिक करें| इसके बाद ‘’search’’ पर क्लिक करें और ‘’Network and Sharing Center’’ ढूंढे|
नोट : ये स्टेप्स पर्सनल Wi-Fi के लिए है| अगर आप किसी ऑफिस के नेटवर्क या किसी अन्य यूजर के Wi-Fi का पासवर्ड देखने कि कोशिश करेंगे तो ये कम नहीं करेगा|
स्टेप
2:-
· ‘’Network and Sharing Center’’ पर जाकर ‘’change
adapter settings’’ नाम के आप्शन पर क्लिक करें
· अब इस स्टेप में जिस भी Wi-Fi कनेक्शन का इस्तमाल आप कर रहे हैं उसे सेलेक्ट कर राईट क्किच्क करें| इसके बाद ‘‘स्टेटस’’ आप्शन पर क्लिक करें|
· स्टेटस आप्शन में जाकर “wireless
प्रॉपर्टीज” पर क्लिक करें
· ऐसा करने के बाद users के सामने के विंडो खुलेगी| इस विंडो में दो टैब्स दिए होंगे| एक “connections”
और दूसरा “security”. यंहा security टैब पर क्लिक करें|
· अब यूजर्स के सामने तिन आप्शन आयेंगे| इनमे security
type, encryptions type और network
security key शामिल होंगे| network
security वाले आप्शन में पासवर्ड कि जगह “*” दिखेंगे| निचे एक चेक बॉक्स दिया होगा जिसमे “show characters”
लिखा होगा| इस चेक बॉक्स पर क्लिक करते ही आप के Wi-Fi का पासवर्ड दिखने लगेगा|